बिजनौर, दिसम्बर 6 -- हल्दौर में तहसील बनाने की मांग को 25 साल हो गए। मांग को लेकर आश्वासन भी मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नहटौर विधायक ओम कुमार ने भी क्षेत्र वासियों की इस मांग को पुरजोर तरीके से शासन स्तर पर उठाया। इसके बाद जिला प्रशासन ने मसौदा तैयार किया, मगर अब मामला फिर से ठंडा बस्ते में चला गया। हल्दौर को तहसील बनाने से बिजनौर और धामपुर की तहसीलों से कार्य भार भी कम हो जाएगा। साथ ही तहसील बनने के उपरांत हल्दौर विकास से विकसित की ओर अग्रसर होगा। अब देखना यह है कि हल्दौर को तहसील बनाने की मांग कब पूरी होती है। अगर हल्दौर तहसील बनी तो लाखों लोगों को फायदा होगा। हल्दौर क्षेत्र को धामपुर, बिजनौर चांदपुर तहसीलों में जोड़ रखा है। हल्दौर क्षेत्र को तहसील बनाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा विगत 25 वर्षों से जनसमूह के साथ मांग की जा रही है...