बिजनौर, नवम्बर 3 -- अल्हेपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत आजमपुर जमनी भान में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां पर रास्तों पर जलभराव बड़ी समस्या है। सड़क है तो नालियां नहीं और कहीं नाली है तो कूड़े करकट से अटी पड़ी है। हल्की बारिश होने पर ही ग्राम पंचायत में जलभराव हो जाता है। जिससे रास्ते मे कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। खंभे तो लगे हैं, लेकिन उस पर झूल रहे जर्जर तार किसी अनहोनी को दावत दे रहे हैं। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए लगभग दो वर्ष पहले हर घर जल योजना के अंतर्गत ओवर हैंड टैंक का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए गांव में पाइप लाइन तो बिछा दी गई है तथा बोरिंग भी हुआ है। मगर ओवर हैंड टैंक का निर्माण अधर में लटका हुआ है। सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए। टूटी सड़कों का निर्माण होना चाहिए। ग्राम पंचायत आजमपुर जमनी भान के ग्रामीण पिछले काफी सम...