बिजनौर, अगस्त 9 -- नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला मोहल्ला चाहशीरी वार्ड 24 बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। मोहल्ले की टूटी हुई सड़कें, खंभों पर फैले जर्जर तारों का जाल, बदहाल जल निकासी व्यवस्था और नालियों में फैली गंदगी अब वहां के निवासियों के लिए दिनचर्या में शामिल हो गई। चिंताजनक बात यह है कि नगर पालिका और जिम्मेदार अधिकारियों तक कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो पाया है। शहर के अन्य हिस्सों में विकास कार्यों पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं, वहीं यह इलाका उपेक्षा की मार झेल रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जलनिगम ने पाइप लाइन डालने के लिए करीब डेढ़ माह पूर्व सड़क तोड़कर डाल दी थी। जो बरसात में हादसों की वजह बन रही है। कई बार रात के समय वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि कोई बड़ा हादसे होने से पहल...