बिजनौर, अक्टूबर 29 -- जलीलपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पीपली जट बदहाली का प्रतीक बन चुका है। ग्राम पंचायत में करीब 10 हजार की आबादी निवास करती है। करीब छह हजार मतदाता अपने मत से ग्राम पंचायत की सरकार चुनते हैं। ये ग्राम पंचायत सफाई व्यवस्था के अभाव में गंदगी और जलभराव की मार झेल रहा है। गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक हर ओर कूड़े-करकट के अंबार, टूटी सड़कें और ओवरफ्लो तालाबों से निकलने वाला गंदा पानी लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को दूभर कर रहा है। जलीलपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पीपली जट इन दिनों गंदगी, जलभराव और टूटे-फूटे रास्तों की समस्याओं से जूझ रहा है। ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। सड़कों पर जगह-जगह कूड़े-करकट का अंबार लगा हुआ है, जिससे न सिर्फ बदबू फैल रही है बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा...