बिजनौर, अक्टूबर 31 -- ग्राम पंचायत समीपुर के लोग आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लोग खराब सड़कों का दर्द झेल रहे हैं। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाता है। यहां के लोगों का सपना है कि हर तरफ पक्की सड़क होनी चाहिए और रोशनी के लिए पर्याप्त स्ट्रीट लाइट होनी चाहिए। सभी जगह नियमित रूप से सफाई हो और संक्रामक बीमारियों का खतरा न रहे। गर्मी के मौसम में नियमित रूप से फॉगिंग होनी चाहिए, ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा न रहे। नजीबाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत समीपुर के लोग समस्याओं से घिरे हैं। सड़कों पर खंभे हैं, लेकिन उन पर लाइटें नहीं लगाई गई हैं। कई सड़कें अभी भी कच्ची हैं उन सड़कों का निर्माण कराया जाए, ताकि गांव में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सके। लोगों की सबसे बड़ी समस्या खराब और टूटी सड़कें है...