बिजनौर, नवम्बर 12 -- कोतवाली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चक उदयचंद में विकास के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लोग आज भी टूटी सड़कों, बंद नालों, गंदगी, लटकी विद्युत तारों और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नेताओं और अधिकारियों ने विकास के बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं। बढ़ापुर से लेकर चक उदयचंद तक मेन सड़क जगह-जगह टूटी पड़ी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गली मोहल्लों की कुछ सड़कें भी टूटी पड़ी है। ग्राम पंचायत का पक्का तालाब के लोग भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां क्षेत्र साहूवाला वन रेंज से सटा हुआ है। यहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी होने के कारण अंधेरा रहता है। जिसके चलते ग्रामीणों को रात में जंगली जानवरों से डर बना रहता है। ब्लॉक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम प...