बिजनौर, जुलाई 7 -- आजादी को 77 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी ग्राम पंचायत अकबरपुर आंवला के लोग कई मूलभूत समस्याओं से वंचित हैं। यहां हर रोज लोग टूटी सड़कों और जलभराव का दंश झेल रहे हैं। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह पानी भरने से गंदगी पनप रही है। इसे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट न होने से सूर्यास्त के बाद वारदात होने के डर रहता है। गर्मी के मौसम में नियमित रूप से फॉगिंग न होने मच्छर पनन रहे हैं। हो ग्राम पंचायत अकबरपुर आंवला के लोगों के सामने कई समस्याएं हैं। लोग इस इंतजार में हैं जल्द ही उनके गांव में विकास की गंगा बहेगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। गांव के लोगों की सबसे बड़ी समस्या खराब और टूटी सड़कें हैं। हर घर जल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सड़क तोड़ी गई है। ...