बिजनौर, जनवरी 14 -- नगीना विधानसभा की ग्राम पंचायत कस्बा कोटरा में करीब 15 हजार की आबादी निवास करती है। यहां के लोग सुविधाओं को तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत में पानी की टंकी अधर में लटकी हुई है। टंकी के आसपास कूड़े के ढेर लगे हैं। पंचायत की नालियों का पानी मदरसे के पास तालाब में जाता है। ग्राम पंचायत फतेहपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला रोड खस्ताहाल में है। जलनिगम ने पाइप लाइन डाल कर खोदे गए गड्ढों की मरम्मत अच्छे सीमेंट सामग्री से नहीं की है। जिससे बजरी उखाड़ना शुरू हो गई है। सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। तालाब में गंदगी, कूड़ी के ढेर, घास उगी है। पूरे ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था चार सफाई कर्मियों पर निर्भर है ग्राम पंचायत में फागिंग नहीं होती है। खेल का मैदान नहीं है। ग्राम पंचायत में कोई पार्क नहीं है। कई हैंडपंप खराब हालत में खड़े...