बिजनौर, जून 3 -- घेर राम बाग मोहल्ला जाटान वार्ड 7 में लोग कई समस्याओं से घिरे हैं। मोहल्ले के लोग इस इंतजार में है कि वार्ड में जल्द ही विकास की गंगा बहेगी। वार्ड में हर तरफ विकास होगा और समस्याओं का अंत होगा। इनका सपना है कि हर तरफ पक्की सड़क होनी चाहिए और रोशनी के लिए पर्याप्त स्ट्रीट लाइट होनी चाहिए। मोहल्ले में नियमित रूप से सफाई हो और संक्रामक बीमारियों का खतरा न रहे। यहां रहने वाले खराब सड़कों का दर्द झेल रहे हैं। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाता है। घेर राम बाग के लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में नियमित रूप से फॉगिंग होनी चाहिए ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा न रहे। मोहल्ला जाटान घेर राम बाग वार्ड 7 में करीब 150 आवास हैं। इस मोहल्ले में 1500 से अधिक लोग रहते हैं। वार्ड में कुछ और क...