बिजनौर, अक्टूबर 4 -- ग्राम पंचायत सलावत नगर के गांव झाड़पुरा और भागीजोत के लोगों की कई समस्याएं हैं। लंबे अर्से से ग्रामीण बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है। जलभराव की स्थिति में पर्याप्त जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर जलभराव हो जाता है। इसके अलावा बिजली की लाइन जर्जर हालत में और खंभों पर फैला तारों का जाल हादसों को दावत दे रहे है। ग्रामीणों ने पानी की पर्याप्त निकासी तथा ओवरहेड टैंक की व्यवस्था कराने सहित बिजली की लाइनों की खिंचाई कराकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। समस्याओं का निस्तारण कब होगा कहना मुश्किल है। ग्राम पंचायत सलावत नगर में सात हजार के करीब आबादी है और 2700 के करीब मतदाता हैं। ग्राम पंचायत में ग्रामीण खस्ताहाल मुख्य सड़क तथा जलभराव की स...