बिजनौर, अगस्त 27 -- नगरपालिका परिषद चांदपुर के वार्ड नंबर 23 के मोहल्ला गोकुलनगर की तस्वीर विकास के वादों से बिल्कुल उलट नजर आती है। लगभग पांच हजार की आबादी वाले इस वार्ड में लोग सुविधाओं से ज्यादा समस्याओं के बीच जीने को मजबूर हैं। वार्ड में 2300 मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हैं। गोकुलनगर की गलियों में कदम रखते ही नालों का गंदा पानी, टूटी सड़कें, कूड़े के ढ़ेर, खराब स्ट्रीट लाइट और फैली गंदगी हाल-ए-बयां करने लगती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार नगर पालिका से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। सफाईकर्मी यहां कई-कई दिन मोहल्ले का रूख नहीं करते है। हमें खुद की अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखना पड़ता है। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 23 के मोहल्ला गोकुलनगर में सुविधाएं कम समस्या अ...