बिजनौर, अक्टूबर 21 -- बिजनौर शहर के करीब ग्राम पंचायत अमीपुर सुधा उर्फ जंदरपुर में करीब 4800 की मिश्रित आबादी निवास करती है, जबकि 2300 मतदाता अपनी गांव की सरकार चुनते हैं। शहर के करीब होने के बावजूद ग्राम पंचायत जंदरपुर विकास से काफी दूर है। यहां काफी सड़कें पूरी तरह टूटी हुई हैं। गंदगी, टूटी सड़कें, पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें न होना और उपेक्षित बुनियादी सुविधाएं लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो चुकी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। लोगों को शासन-प्रशासन से सिर छिपाने का आसरा देने की उम्मीद है। बिजनौर शहर से सटे अमीपुर सुधा उर्फ जंदरपुर समस्याओं से घिरा हुआ है। मुख्य सड़क पर बना नाला सफाई न होने से गंदगी से अटा है। सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं। ग्राम पंचायत की ज्यादातर सड़कें टूटी और क्षतिग्रस्...