बिजनौर, अक्टूबर 27 -- बिजनौर शहर से सटी ग्राम पंचायत कंभौर में लगभग 5000 की आबादी निवास करती है, जिनमें करीब 2200 मतदाता हैं। शहर के नजदीक होने के बावजूद यहां की हालत बदहाल है। चारों ओर गंदगी, टूटी सड़कों, जलभराव और अंधेरे ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है। मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है, जिससे होकर लोगों को रोज गुजरना पड़ता है। यहां तैनात तीन सफाईकर्मी महीनों तक नहीं आते, जिसके कारण गलियों में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। जलनिगम ने जो पाइप लाइन डाली है, वो कई जगह से रिसाव हो रहा है। जिस कारण कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंच रहा है। सफाई न होने से नालियां में गंदगी भरी है। आवारा पशुओं और कुत्तों का आतंक भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। शहर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कंभौर विकास की तस्वीर से बिल्कुल उलट हालातों से ...