बिजनौर, नवम्बर 7 -- जिले में गंगा एक्सप्रेसवे की मांग चली आ रही है। इसकी मांग को लेकर मुहीम तेज हुई है। जिले के लोग मुख्यमंत्री से बिजनौर से होकर गंगा एक्सप्रेसवे निकाले जाने की मांग कर रहे हैं। जिले के लोगों का कहना है कि बिजनौर से अगर गंगा एक्सप्रेसवे निकलेगा तो जिले का विकास होगा। शिक्षा से लेकर रोजगार के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे। बिजनौर का विकास होगा तो गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्री लगेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिले के लोगों को रोजगार की खातिर जिले से बाहर नहीं जाना पडे़गा। जिले में रोजगार के अधिक से अधिक नए अवसर खुलेंगे। लोगों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे जिले की जरूरत है। गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर ही निकलना चाहिए। गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर निकले यह मांग जिले में काफी समय से चली आ रही है। जिले ...