बिजनौर, मई 12 -- नौकरी की चाहत में युवक और युवतियां आईटीआई करने को प्राथमिकता दे रही है। आईटीआई करने के बाद सपनों को पंख भी लग रहे हैं, लेकिन आईटीआई करने वाले छात्र-छात्राएं एक नहीं कई समस्याओं में भी फंसे हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि राजकीय आईटीआई अफजलगढ़ का भवन शीघ्र पूर्ण होना चाहिए तो चांदपुर तहसील में राजकीय आईटीआई स्थापित होनी चाहिए। चांदपुर तहसील में राजकीय आईटीआई स्थापित होने से आईटीआई करने के इच्छुक युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के बच्चों को अप्रेंटिस प्रशिक्षण की व्यवस्था बिजनौर में होनी चाहिए। जिले में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित होने चाहिए ताकि युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकें। शासन प्रशासन जिले को इंडस्ट्रीरियल एरिया घोषित करें ताकि उद्योग लगे तो रोजगार मिले। जिले में 5 सरकारी आईटीआई है। इसके अलावा...