बिजनौर, अगस्त 15 -- 15 अगस्त को लेकर सरकारी कार्यालय से लेकर लोगों ने अपने घरों को सजा दिया है। सरकारी कार्यालयों पर साफ सफाई के साथ रंगबिरंगी झालरें जगमगा रही हैं। कलक्ट्रेट से लेकर विकास भवन को सजाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज टूटी सड़क परेशानी का सबब बनी है। सड़कों में गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। सड़कों पर कूड़ा पड़ा रहता है जिससे उठने वाली दुर्गंध लोगों को दर्द दे रही है। वहीं जाम और अतिक्रमण की समस्या शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है। लोगों का कहना है कि उम्मीद है कि इन समस्याओं से निजात मिलेगी। अतिक्रमण साफ होना चाहिए और जाम न लगे इसके लिए प्लान तैयार होनी चाहिए। आजादी के बाद भी हमें यह सोचना होगा कि यह दावे आंकड़े केवल झूठे और किताबी ही रहेंगे या बिजनौर वासियों के हिस...