बिजनौर, अगस्त 31 -- लोगों का सपना होता है कि जिस कॉलोनी में वह निवास करते हैं वहां सुविधाओं का बोलबाला हो। मगर नगीना के वार्ड-13 मोहल्ला काजी सराय द्वितीय में एक नहीं कई समस्याएं हैं। जरा सी बारिश से यहां जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। जलनिकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं है। हल्की बारिश में भी करीब पांच मोहल्लों का पानी एक ही रोड पर आ जाता है। शहर की मुख्य सड़क जलभराव की समस्या से लगभग 50 वर्षों से जूझ रही है और आज तक समस्या का समाधान नहीं है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सबसे पहले जल निकासी का इंतजाम होना चाहिए। पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगे और नियमित रूप से फॉगिंग होनी चाहिए। नगीना के वार्ड 13 में मोहल्ला काजीसराय द्वितीय में करीब 2200 वोटर है। लगभग दस हजार की जनसंख्या है। वार्ड 13 के लोग एक नहीं कई समस्याओं से घिरे हैं। शहर में रहने के बाद ...