बिजनौर, सितम्बर 14 -- नूरपुर का मोहल्ला शहीदनगर कई समस्याओं से जूझ रहा है। संकरी सड़कों, खाली पड़े प्लॉटों की गंदगी, ऊंची-ऊंची झाड़ियां व कूड़े के ढेर संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी वार्ड की दुर्गा विहार कॉलोनी के बसने के दस वर्ष बाद डूडा से सड़क तो स्वीकृत हो गई। सड़क पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया, लेकिन इस कॉलोनी में पेयजल पाइपलाइन न बिछने से पेयजल की समस्या पूर्ववत रह गई। सड़क बनने से पूर्व समुचित दूरी पर सुनियोजित खंभे गाड़कर बिजली लाइन बनाने का कार्य नहीं हुआ। कॉलोनी की सड़क निर्माण के साथ ही पानी निकासी की व्यवस्था उचित न होने से मोहल्लावासी परेशान हैं। सड़क सही हो और जलनिकासी का उचित प्रबंध होना चाहिए। नूरपुर का मोहल्ला शहीदनगर वार्ड में एक नहीं कई समस्याएं हैं। मोहल्ले के लोग पिछले काफी समय से समस्याओं से जूझ रहे हैं। मोहल्ले में...