बिजनौर, जुलाई 4 -- नगर का मोहल्ला काजीपाड़ा, वार्ड संख्या 28। नाम सुनते ही एक पुरानी, घनी आबादी वाले मोहल्ले की छवि सामने आती है। मोहल्ले के कई हिस्सों में लोगों की जिंदगी जद्दोजहद से गुजर रही है। घेर रामबाग रोड पर मोहल्ले में जलभराव से जिदंगी थम सी गई है। बरसात में यह समस्या और विकट रूप से ले लेती है। घरों के सामने कई फिट पानी भरा रहने से मोहल्लेवासियों के लिए आवागमन आसान नहीं है। हर समय छोटे बच्चों के लिए तालाब का रूप से ले चुका पानी खतरा बना रहता है। गली-मोहल्ले की हालत देखकर लगता है कि यह शहर का हिस्सा नहीं, बल्कि किसी उपेक्षित कोने में पड़ी झोपड़पट्टी है। मकानों के सामने भरे गंदे पानी से संक्रामित रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। निकासी की व्यवस्था न होने से नालियों में पानी भरा रहता है। जिसमें मक्खी व मच्छर पनप रहे हैं। मोहल्लेवासियों का ...