बिजनौर, जुलाई 3 -- शहर की चकाचौंध हर किसी को अपनी और खींच रही है। लोग गांव छोड़कर शहर में कॉलोनियों में रहने तो आ रहे हैं, लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर गांव से भी बुरी स्थिति है। शहर की नई बस्ती में रह रहे लोगों को भी ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नई बस्ती में न तो बिजली के खंभे लगे हैं और न ही जल निकासी की व्यवस्था है। इस कारण बारिश में स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाती है। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोशनी के लिए पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं है। वहीं सफाई कर्मचारी नियुक्त न होने के कारण लोगों को घरों के सामाने स्वयं ही सफाई करनी पड़ती है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति जहां बड़ी समस्या है तो वहीं मार्ग बदहाल है। नई बस्ती के लोग इस इंतजार में है कि जल्द ही सुविधाएं मिलेंगी और जीवन आसान होगा। मोहल्ला नई बस्ती मे...