बिजनौर, अगस्त 8 -- पिछले 40 वर्षों से बिजनौर शहर के लिए कोई नया बिजलीघर नहीं बना है। शहर को सप्लाई करने वाले बुखारा और आवास विकास सब स्टेशन दोनों के ओवरलोड होने से शहर बिजनौर के लोग आए दिन फॉल्ट, कटौती और ट्रिपिंग का दंश तो झेलते ही हैं, हर बार भारी बरसात में दोनों बिजलीघरों में पानी भरने की वजह से पूरे शहर की बिजली ठप हो जाती है। आधे शहर की आबादी को बिजली आपूर्ति तो अंग्रेजों के समय 1934 में बने बुखारा रोड सबस्टेशन से हो रही है, जिसमें तीन सीढ़ियां नीचे उतरकर जाना पड़ता है। बिजनौर शहर को बिजली आपूर्ति मुख्यत बुखारा और आवास विकास सबस्टेशन से होती है। विभागीय जानकारी के मुताबिक इनमें 33/11 केवी सबस्टेशन बुखारा अंग्रेजों के समय 1934 में स्थापित हुआ था। इसका 33/11 में परिवर्तन बाद में हुआ उस समय रुड़की से साढ़े 37 केवी की लाइन बिजनौर और नजीबाबा...