बिजनौर, जून 26 -- बरसात की फुहार जहां आम लोगों के लिए राहत लेकर आती है, वहीं नगर पालिका परिषद बिजनौर के वार्ड नंबर 21, मोहल्ला चाहशीरी के लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। यहां के हालात इतने खराब हैं कि हल्की बारिश में ही गलियां नालों में तब्दील हो जाती हैं। जामा मस्जिद मुख्य सड़क पर पानी घरों में घुस जाता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नालों की सफाई ढंग से न होने और पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के चलते जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। जलभराव की समस्या के दौरान खंबे से करंट आने का डर सताता रहता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कई चेयरमैन व सभासद आए और समय पूरा कर चले गए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान किसी ने नहीं किया। काफी बार मोहल्लेवासियों ने इस समस्या को लेकर नपा से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ला चाहशीरी बी-21 नपा ...