बिजनौर, मई 6 -- पेड़ों से हमें सांसे मिलती हैं। पेड़ हमें छाया देते हैं। हमारे लिए वातावरण को शुद्ध करते हैं और हमें रोजगार देते हैं। इतना ही नहीं पेड़ हमें खाने की सामग्री देते हैं। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में पर्यावरण को बचाने के लिए पिछले कई वर्षों से जिले में कई सामाजिक संगठन जी-जान से जुटे हैं। सड़कों के किनारे जहां पौधे लगा रहे हैं तो नियमित रूप से उन्हें जिंदा रखने के लिए पानी भी दे रहे हैं। संगठन के सदस्यों का कहना है कि अगर जनसहयोग मिले तो जिले में हर तरफ हरियाली हो। विकास के नाम पर बन रहे हाईवों में पुराने पेड़ों को बचाने का प्रयास किया जाए उन पर आरी न चलाई जाए। पेड़ों पर आरी चलेगी तो सांसे कम होंगी। पर्यावरण प्रहरी ने कहा कि प्रशासन सड़कों के किनारे पौधों को बचाने के लिए लगाए गए ट्री गार्ड चोरी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। जिल...