बिजनौर, नवम्बर 22 -- चांदपुर में जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू किया गया करीब छह किलोमीटर लंबा चांदपुर-धनौरा मार्ग तक फोरलेन चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य दो वर्षों से अधर में अटका हुआ है। शासन से 37 करोड़ 61 लाख 55 हजार रुपये की लागत वाली इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की पहली किस्त 9 करोड़ 40 लाख 38 हजार रुपये भी जारी हो चुकी है, मगर बिजली विभाग और वन विभाग की ढिलाई के कारण निर्माण रुका पड़ा है। जगह-जगह खोदी गई सड़क, उभरे पत्थर, उड़ती धूल और अधूरे गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। व्यापारियों की दुकानें भी गड्ढों और धूल-मिट्टी में घिरी हुई हैं। चांदपुर नगर से धनौरा जाने वाला लगभग छह किलोमीटर लंबा मार्ग तक बदहाली के चलते हजारों लोगों के लिए मुश्किलों भरा बना हुआ है। चौडीकरण के फेर में खोद कर डाले गए मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते ...