बिजनौर, जुलाई 18 -- सोचा था कि नगर पालिका में शामिल होंगे तो हर तरफ सुविधाओं की बयार बहेगी, लेकिन मोहल्ले के लोगों को न तो शहर की सुविधा मिली और न ही गांव की। हर तरफ असुविधाओं का बोलवाला है। नए परिसीमन में महादेवपुरम, ऐश्वर्यनगर और कृष्णा नगर नगर पालिका में शामिल हुआ तो लोगों ने सपना देखा कि शहर वाली सुविधाएं मिलेंगी तो जीवन शैली में बदलाव आएगा। सुविधा मिलने के इंतजार में बैठे लोगों के सपने को उस समय ग्रहण लग गया जब आज भी सुविधाएं कोसों दूर है। समस्याओं की जकड़न से कब निकलेंगे किसी को पता नहीं। अफसरों का दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई बोलने को तैयार नहीं कि कॉलोनी के लोगों के दिन कब बहुरेंगे। कॉलोनीवासी बिजली की हाईटेंशन लाइन के साये में रहने को मजबूर हैं। कॉलोनी के ऊपर से एचटी लाइन गुजर रही है। कई बार कहने के बावजूद विद्युत विभाग उनकी समस्य...