बिजनौर, नवम्बर 16 -- विकासखंड जलीलपुर की ग्राम पंचायत खेड़की में विकास योजनाएं कागजों में आगे बढ़ती दिखती हैं, लेकिन जमीन पर हालात किसी बदहाल बस्ती जैसे हैं। यहां गंदगी, जलभराव, आवारा पशुओं का आतंक, टूटी सड़कें और अधूरे सरकारी कार्य लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रहे हैं। लोग कहते हैं कि जिस गांव का नाम विकास योजनाओं में लगातार आता हो, वहां इस तरह की समस्याएं शर्मनाक हैं। ग्राम पंचायत खेड़की में लगभग 8,000 की आबादी निवासी करती है और करीब 4,000 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर अपनी ग्राम पंचायत की सरकार चुनने में मदद करते हैं। खेड़की में स्वच्छ भारत मिशन की असलियत देखने पर साफ दिख जाता है कि यह अभियान सिर्फ पोस्टर और दीवारों तक सीमित रह गया है। यहां मुख्य रास्तों, सरकारी स्कूल के आसपास, चौराहों और गलियों में कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। बा...