बिजनौर, अगस्त 18 -- गंगा बैराज पुल बंद होने से बिजनौर और आसपास के लाखों लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर पड़ रहा है। जिलेवासियों के लिए दिल्ली व मेरठ भी दूर हो गया हैं। इससे लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही समय भी ज्यादा लग रहा है। गंगा बैराज पुल बंद होने से मरीजों से लेकर छात्र, व्यापारी और किसान सभी इस अव्यवस्था का शिकार हैं। लोग न केवल अतिरिक्त खर्च उठा रहे हैं, बल्कि कीमती समय भी गंवा रहे हैं। हजारों लोग गैर जिलों से बिजनौर और यहां से काफी लोग गैर जिलों में नौकरी करने जाते हैं। गंगा बैराज पुल होने से सबसे अधिक परेशानी नौकरीपेशा लोगों को उठानी पड़ रही है। विद्यालयों तक पहुंचने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी पैदल चलना पड़ रहा है। गंगा बैराज पुल लंबे समय से जिले और आसपास के जनपदों को जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण मार्ग रहा है।...