बिजनौर, जून 29 -- मंडावली से इनामपुरा लिंक मार्ग पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल है और यहां के गड्ढों में जिंदगी हिचकोले खा रही है। बावजूद इस मार्ग की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। बारिश में सड़क पर गड्ढों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी होती है। शासन प्रशासन का दरवाजा खटखटाने के बाद भी सड़क बनने का नाम नहीं ले रही है। करीब 20 गांव के लोग इस सड़क से होकर गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण की उम्मीद छोड़ दी है। सड़क का निर्माण कब होगा कहना मुश्किल है। कई गांव के लोगों को राहत देने के लिए इस सड़क का निर्माण होना चाहिए। गांव के लोग मुख्यमंत्री से भी इस सड़क निर्माण की मांग करने का मन बना रहे हैं। मंडावली से इनामपुरा लिंक मार्ग खस्ताहाल हालत में है। करीब दो किमी के इस मार्ग पर सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। हालात ऐसे है कि बारिश होने पर सड़क क...