बिजनौर, सितम्बर 23 -- गांव छोड़कर शहर में आए। मगर सोचा न था कि शहर में भी सुविधाएं नहीं अव्यवस्थाएं मिलेंगी। नगीना की कालोनी काजीसराय 2 में एक नहीं अनेक समस्याएं हैं। इससे कब निजात मिलेगी कहना मुश्किल है। यहां पर सड़क न नालियां सही हैं। कॉलोनी में रोशनी की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट तक नहीं है। मोहल्ले में सड़क न नाली होने से जलभराव की बड़ी समस्या है। बारिश होते ही कॉलोनी में जलभराव हो जाता है। कॉलोनी के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में समस्याओं का अंत होना चाहिए और सुविधाओं की बयार बहनी चाहिए। नगर पालिका नगीना के वार्ड 15 में कालोनी काजीसराय 2 में कई मोहल्ले शामिल है। वार्ड 15 काजी सराय 2 में हयात नगर, तारबाला बाग, चंदन आदि मोहल्लों में सुविधाएं कम अव्यवस्थाएं ज्यादा है। एक लम्बे समय से समस्याओं के मकड़जाल में...