बिजनौर, अप्रैल 29 -- आज भी बड़ी संख्या में लोग डाकघर की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। रजिस्ट्री से लेकर स्पीड पोस्ट और चिट्ठी डाक के माध्यम से लोगों के घर पहुंचा रहे हैं। प्रयास रहता है कि समय पर रजिस्ट्री पहुंचे और लोगों को डाकघर की सुविधाएं मिलती रहें। जिले के पोस्टमैन की भी कई समस्याएं हैं। उनका कहना है कि बैंकों द्वारा जारी की गई रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट आधे अधूरे पते के साथ जारी न की जाए। कई लोग शिकायत करते हैं कि पोस्टमैन उनके घर तक सामान नहीं पहुंचाते हैं। कभी-कभी जानबूझकर सामान वापस कर देते हैं या देरी करते हैं। कुछ मामलों में डाकघरों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, जैसे प्रिंटर खराब होना या जलभराव भी समस्याएं पैदा करते हैं। इसके अलावा पोस्टमैन को उचित वेतन, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे बेहतर तरीके से अपना काम कर स...