बिजनौर, नवम्बर 10 -- ग्राम पंचायत धारुपुर के लोग कई समस्याओं से घिरे हैं। यहां जल निकासी की बड़ी समस्या है। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में नालियां कीचड़ से अटी हुई हैं। नालियों में गंदा पानी जमा है और संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आते हैं। रोज के रोज कूड़ा नहीं उठता है। ग्राम पंचायत में साफ सफाई अभियान चलना चाहिए और जल निकासी के उचित पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। लोगों का कहना है कि फॉगिंग होती है लेकिन मच्छरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नियमित रूप से फॉगिंग होनी चाहिए। नूरपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत धारुपुर में एक नहीं अनेक समस्याएं है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में काफी समस्याएं है। समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। सम्बंधित विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत में निरीक्षण करें...