बिजनौर, मई 24 -- बिजनौर रेलवे स्टेशन भले ही विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस हो गया हो, लेकिन ट्रेनों के नाम पर अब भी बिजनौर रेलवे स्टेशन की झोली खाली चल रही है। जिले के लोग अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 12.31 करोड़ में पुनर्विकसित कराए गए बिजनौर रेलवे स्टेशन को जिले के लिए शान और पहचान बता रहे हैं। आधुनिक सुविधाएं मिलने के बाद भी बिजनौरवासी वर्षो की जा रही मांग को नहीं भूले हैं। लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर मात्र छह ट्रेनों का स्टापेज है। यदि बिजनौर रेलवे स्टेशन को नई ट्रेनें नहीं मिलती है तो करोड़ों की भव्य इमारत का कोई मायने नहीं है। जनपद मुख्यालय का रेलवे स्टेशन अत्यआधुनिक हो गया और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला बन गया है। लेकिन ट्रेनों के नाम पर बरसों बाद भी बिजनौर रेलवे स्टेशन एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया है।...