बिजनौर, नवम्बर 1 -- मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक की ग्राम पंचायत जमालपुर पठानी के मौजा बादशाहपुर के हालात बद से बदतर बने हैं। विकास के नाम पर मौजा बादशाहपुर में शून्य से शुरूआत होती है। यहां की सड़कें टूटी फूटी हैं और रोशनी के लिए पर्याप्त स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था नहीं है। पेयजल के लिए बादशाहपुर में मात्र एक हैंडपंप है, जो खराब रहता है। सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं और नियमित सफाई नहीं होती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाता है। यहां वर्षों से फॉगिंग नहीं कराई गई है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक की ग्राम पंचायत जमीलपुर पठानी के मौजा का नाम बादशाहपुर है, लेकिन हालात बद से बदतर हैं। आबादी करीब 8000 हजार है और करीब 2700 मतदाता हैं। जबकि मौजा बादशाहपुर की आबादी 1300 है और 60...