बाराबंकी, नवम्बर 11 -- क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इन दिनों अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया है। रोजाना सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूरी दिखती है। साफ सफाई से लेकर पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा और सूचना व्यवस्था तक हर मोर्चे पर लापरवाही साफ झलकती है, जबकि बढ़ती भीड़ के बावजूद जिम्मेदार विभाग हालात सुधारने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। पर्यटन स्थल आने वाले पर्यटकों व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कई स्थलों पर कचरा फैला रहता है। पार्किंग व्यवस्था अव्यवस्थित होने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। कई जगह सुरक्षा कर्मियों की कमी के कारण अराजकतत्वों की हरकतें भी देखी जा रही हैं। कुछ स्थलों पर शौचालय की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है, जिससे महिला पर्यटकों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पेश ...