नई दिल्ली, फरवरी 15 -- बाराबंकी। जिले के सभी बिजली उपकेन्द्र पर स्थाई कर्मचारी तो न के बराबर हैं। ट्रांसफार्मर की खराबी से लेकर मोहल्लों में आई खराबी तक को ठीक करने का जिम्मा आउट सोर्सिंग पर रखे कर्मचारियों के जिम्मे है। कर्मचारी अधिकारियों की काम से निकालने की धमकी और कम्पनी द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के बीच 24 घंटे की नौकरी करने को विवश हैं। कर्मचारियों की एक नहीं तमाम समस्याएं हैं, जिनका निस्तारण न विभागीय अधिकारी करते हैं और न ही कम्पनी के अधिकारी।उपकरण देते न ही सुरक्षा किट मुहैया कराई जाती पल्हरी विद्युत उपकेन्द्र पर एकत्र बिजली बिभाग में काम करने वाले आउट सोर्सिंग कम्पनी के कर्मचारियों ने कहा कि उनके जीवन की सुरक्षा की फिक्र न तो बिजली विभाग को है और न ही कम्पनी को। सभी ने बताया कि ग्लब्स, हेलमेट व अन्य सुरक्षा किट न तो विभाग मुहैया...