बाराबंकी, अगस्त 2 -- योग और फिटनेस को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों के बावजूद बाराबंकी शहर के किसी भी पार्क में ओपन जिम की सुविधा नहीं है। नतीजतन, शहरवासी अपनी सेहत सुधारने के लिए या तो महंगे निजी जिम का रुख कर रहे हैं या फिर व्यायाम से दूर हो गए हैं। यह स्थिति तब है जब प्रदेश के अन्य जिलों में ओपन जिमों की स्थापना लोगों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रही है। शहर में प्रमुख पार्कों में कोई भी ओपन जिम नहीं है। जिन कॉलोनियों में आधुनिकता की उम्मीद की जाती है वहां भी हालात निराशाजनक हैं। लोग फिटनेस के लिए शहर में खुली निजी जिम का सहारा ले रहे हैं। बाराबंकी। सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट और स्वस्थ भारत अभियान के तहत शुरू की गई ओपन जिम योजना जिले के मुख्य स्टेडियम केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी वर्ष 2015 में लागू की गई थी। उस समय उम्म...