बाराबंकी, अगस्त 21 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन में यह घोषणा की थी कि जल्द ही जीएसटी को कम किया जाएगा। इस घोषणा के बाद से बाराबंकी जिले के व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई है। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि इससे उनके व्यापार पर सकारात्मक असर पड़ेगा और विभिन्न तरह की मुश्किलों से राहत मिलेगी। जिले के कारोबारियों से बात करने पर पता चला कि वर्तमान में जीएसटी की उच्च दरें उन्हें कई परेशानियों का सामना करवा रही हैं। व्यापारियों का मानना है कि अगर जीएसटी दरें कम होती हैं या स्लैब को घटाया जाता है, तो इससे उनके व्यापार को खासा फायदा होगा। आइये जानते हैं, व्यापारियों की राय और इस बदलाव से उनके व्यापार पर पड़ने वाले असर के बारे में। छोटे और बड़े व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में जीएसटी की दरें बहुत अधिक ह...