बाराबंकी, जून 21 -- बाराबंकी। जिले के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सफाई व्यवस्था का हाल इन दिनों चिंताजनक बना हुआ है। गलियों, बाजारों और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह फैला कूड़ा और बजबजाती नालियां इस बात की तस्दीक करती हैं कि स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। जिम्मेदारों की नजरों से दूर सफाई कर्मियों की समस्याएं लगातार गहराती जा रही हैं, जिसका सीधा असर साफ-सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है। जिले में कुल 1155 ग्राम पंचायतें जहां 1760 सफाई कर्मचारी तैनात है। इसके अलावा 1 नगर पालिका परिषद व 13 नगर पंचायत में करीब 1000 कर्मियों की तैनाती। जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ती जनसंख्या और विस्तार को देखते हुए कम से कम 5000 कर्मचारियों की जरूरत बताई जाती है। अधिकतर कर्मचारी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं। उन्हें ...