बाराबंकी, जुलाई 2 -- बाराबंकी। जिले में मानसून दस्तक दे चुका है और शुरुआती बारिश के साथ ही शहर और गांवों में जलभराव की पुरानी समस्या एक बार फिर मुंह बाए खड़ी हो गई है। विशेष रूप से शहर के कई मोहल्ले हर साल भारी बारिश के दौरान पानी-पानी हो जाती है। यहां के निवासी वर्षों से जलभराव के इस स्थायी संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी कोई ठोस समाधान नहीं किया गया। क्षेत्रवासियों के अनुसार बस्ती के किनारे नाले की सफाई समय से न होने, गलियों में जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने और ऊंची सड़क किनारे बस्ती का निचले हिस्से में होना इसकी प्रमुख वजह है। बारिश होते ही पानी बस्ती में भरने लगता है, क्योंकि न तो समय रहते नालों की सफाई होती है और न ही पंपिंग सेट तैनात किए जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से हर साल सिर्फ क...