बाराबंकी, जुलाई 30 -- शहर से लेकर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली व्यवस्था पुराने ढर्रे पर चल रही है। बिजली कटौती की समस्या से लोग पहले से परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ सड़क के किनारे तो कहीं घनी आबादी वाले मोहल्लों में खुले में रखे ट्रांसफार्मर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। अक्सर मवेशी इन ट्रांसफार्मरों की चपेट में जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। ग्रामीण भी हमेशा परेशान रहते हैं कि कहीं घर के बच्चे खेलते हुए ट्रांसफार्मर के समीप न चले जाएं। विभाग के अधिकारी विभिन्न योजनाओं के तहत तारों को बदलने, उपकेन्द्रों को अपग्रेड करने का काम करा रहे हैं। जिसको लेकर घन्टो बिजली आपूर्ति भी बाधित रहती है। मगर खुले पड़े ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित रखवाना विभाग उचित नहीं समझ रहा है। ग्रामीणों में आक्रोश है। बाराबंकी। शहर हो या कस्बा, गांव हो...