बाराबंकी, नवम्बर 18 -- तहसील नवाबगंज में सड़कों के किनारे फैला अतिक्रमण लोगों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। फुटपाथ, जो पैदल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं, अब चाट-फुटपाथ ठेलों, फल विक्रेताओं और अवैध ई-रिक्शा स्टैंड के कब्जे में नजर आते हैं। इसके चलते आम लोगों को सड़क पर उतरकर चलना पड़ता है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। शहर व आसपास की सभी तहसीलों की कई मुख्य मार्गों, बाजार, बस स्टैंड के पास, अस्पताल के आसपास की स्थिति सबसे खराब है। फुटपाथ पर कब्जा जमाए ठेलेदारों के कारण न सिर्फ जाम की समस्या बढ़ती है, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाता जरूर है, लेकिन कुछ ही दिनों में दुबारा अतिक्रमण शुरू हो जाता है। अवैध ई-रिक्शा स्टै...