बाराबंकी, अगस्त 20 -- शहर के पल्हरी मोहल्ले में विकसित की गई नई पल्हरी कॉलोनी में रहने वालों की जिंदगी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में मुश्किल हो गई है। नगर पालिका में कई साल पहले शामिल हुई यह कॉलोनी तेजी से आबाद हुई है और यहां फिलहाल लगभग 3500 से 4000 लोग रह रहे हैं। हालांकि, लोगों के मुताबिक यहां बसाने के समय जो बड़े-बड़े वादे किए गए थे, उनमें से आधे से ज्यादा अब तक अधूरे हैं। कॉलोनी नगर पालिका क्षेत्र में आती है, लेकिन यहां न पक्की सड़कों की सुविधा है, न पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें, न ही नियमित साफ-सफाई। बरसात में जगह-जगह जलभराव हो जाता है, जिससे गंदा पानी घरों के बाहर और कभी-कभी भीतर तक भर जाता है। बुजुर्ग बताते हैं कि सड़कों की खस्ताहाल और स्ट्रीट लाइटों के अभाव में रात में बाहर निकलना मुश्किल होता है। महिलाओं को पानी भरने के लिए दूर जाना पड़ता...