बाराबंकी, नवम्बर 15 -- रबी की मुख्य फसलों की बुआई शुरू होने के साथ ही किसानों ने खेतों में तैयारी तेज कर दी है, लेकिन कई क्षेत्रों में खाद और बीज का संकट गहराता जा रहा है। सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी वाली खाद, प्रमाणित बीज और अन्य कृषि सामग्री पाने के लिए किसानों को घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई केंद्रों पर सुबह से पहुंचने के बावजूद शाम तक भी सामग्री नहीं मिल पा रही है। कई किसान आरोप लगा रहे हैं कि वितरण केंद्रों पर स्टॉक कम है और उपलब्ध सामग्री भी समय पर नहीं मिलती। कुछ जगहों पर खुलेआम मनमानी और अव्यवस्था की शिकायतें सामने आई हैं। किसान बताते हैं कि दलहन-गेहूं-सरसों जैसी रबी फसलों की समय पर बुआई बेहद जरूरी होती है, और यदि खाद-बीज समय से नहीं मिला तो उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि सब्सिडी वा...