बाराबंकी, सितम्बर 28 -- बरसात का मौसम समाप्त होते ही शहर की जर्जर सड़कों की समस्या फिर से लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों पर चलना लोगों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। हालात यह हैं कि पैदल चलना तो दूर, दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भी हर दिन जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बरसात से पहले सड़क मरम्मत का काम नहीं कराया गया, जिसकी वजह से बारिश का पानी भरते ही गड्ढे और गहरे हो गए, इससे आसपास रहने वाले लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें भी होने लगी हैं। पैदल चलने वालों को गड्ढों से निकलना मुश्किल हो रहा है, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशान होती हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने बरसात के बाद सड़क मरम्मत का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया है। जगह-जगह सड़कें उखड़ी हुई है...