बाराबंकी, अक्टूबर 30 -- जनसेवा केंद्र लोगों के लिए राहत का बड़ा जरिया बन चुके हैं। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को घर के पास ही सरकारी योजनाओं, प्रमाणपत्रों, बैंकिंग, बीमा, पेंशन, बिजली बिल, पासपोर्ट आवेदन, आधार और पैन कार्ड सेवाएं जैसी कई सुविधाएं मिल रही हैं। लोगों का यह भी कहना है कि सरकार इन केंद्रों की सुविधाओं में और बढ़ोतरी करने जा रही है। जनसेवा केंद्रों में नई डिजिटल और कल्याणकारी सेवाएं जुड़ने से लोगों को और अधिक सहूलियत मिलेगी। जनसेवा केन्द्र खुलने से ग्रामीण जनता को शहरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और 'डिजिटल इंडिया' मिशन को नई गति मिलेगी। लोगों का कहना है कि जनसेवा केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुके हैं। अगर इनकी सेवाओं का दायरा और बढ़ाया जाता है, तो गांवों में रोजगार, शिक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण को बड़ा बल मिलेग...