बाराबंकी, दिसम्बर 13 -- तहसील क्षेत्र के बाजारों में कारोबार तो बढ़ रहा है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में व्यापारी और खरीददार दोनों ही परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि बाज़ार में कई बुनियादी समस्याएं ऐसी हैं, जिन पर वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया। पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से ग्राहकों को सामान ले जाने में दिक्कत होती है। छोटे दुकानदारों को खुद ही इंतज़ाम करना पड़ता है। कई बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों का अभाव सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। महिलाओं, बुजुर्गों और दूर-दराज़ से आने वाले ग्राहकों को अत्यधिक असुविधा होती है। पेयजल व्यवस्था बदहाल है। हैंडपंप या टंकी की सुविधाएं या तो खराब हैं या पर्याप्त नहीं। लोगों को पानी की तलाश में भटकना पड़ता है। बाजार खरीददारी करने आने वाले खरीददारों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। बाजार में लंब...