बाराबंकी, नवम्बर 19 -- बाराबंकी। शहर के प्रमुख बाजारों में किराना कारोबारियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। रोजाना दुकान खोलने से लेकर ग्राहकों को सामान देने तक, हर कदम पर उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर समस्या बाजार क्षेत्र में पार्किंग अव्यवस्था, जलनिकासी की खराब व्यवस्था और अतिक्रमण से जुड़ी हुई है, जिसने सामान्य व्यापार को भी मुश्किल बना दिया है। दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहन दिनभर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। ग्राहकों के लिए दुकान तक पहुंचना कठिन हो जाता है, जिससे कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार ग्राहकों को सिर्फ पार्किंग न मिलने की वजह से खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। थोड़ी सी बारिश या पानी की बहाव होने पर सड़कों व बाजारों में जलभराव की स्थिति बन जाती है। इ...