बाराबंकी, अगस्त 18 -- जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बयां करती तस्वीरें कई बार सामने आई हैं, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हालात सबसे ज्यादा बदतर नजर आ रहे हैं। यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और दवाओं की किल्लत मरीजों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। कई सीएचसी परिसर में साफ-सफाई का हाल यह है कि कई वार्डों के कोनों में धूल और कचरा जमा है। शौचालयों में पानी की सुविधा तक सुचारू नहीं, जिससे मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मरीजों का कहना है कि डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति नहीं रहती। सुबह ओपीडी खुलने के समय ही कुछ डॉक्टर आते हैं, लेकिन आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर का मिलना मुश्किल हो जाता है। खून, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी जांचें यहां या तो उपलब्ध नहीं हैं या मशीनें खराब पड़ी हैं। नतीजतन...