बाराबंकी, सितम्बर 15 -- शहर और कस्बों में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों की संख्या पर्याप्त नहीं होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, तथा अन्य व्यस्त स्थानों पर शौचालयों की अव्यवस्था व कमी के कारण रोजाना लोग भटकते नजर आते हैं। वहीं, महिलाओं व बुजुर्गों को इससे विशेष रूप से परेशानी उठानी पड़ती है। कई स्थानों पर शौचालय तो बने हुए हैं, लेकिन उनकी सफाई व रख-रखाव ठीक से नहीं हो पाने के कारण उनका उपयोग भी नहीं किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि साफ-सुथरे व सुरक्षित शौचालय की कमी के कारण उन्हें मजबूरी में खुले में शौच करना पड़ता है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी खराब असर पड़ता है। लोगों का कहना है कि खुले में शौच करने से रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, यह अस्वच्छता से शहर...