बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- परिवहन विभाग की बस सेवा में हाल के दिनों में उल्लेखनीय सुधार भले ही देखने को मिल रहा है, लेकिन आज भी कई रूट ऐसे हैं जो बस सेवा से अछूते हैं। यात्रियों को बसों के इंतज़ार में सड़क किनारे भटकना पड़ता है। निर्धारित समय पर बसें अपने रूट पर नहीं पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। यात्रियों को समय पर बस न मिलने के कारण निजी वाहनों या ऑटो का सहारा लेना पड़ता है। बसों की समय सारिणी में पारदर्शिता लाई नहीं लाई जा रही है, जिससे यात्रियों को यात्रा में विलंब होता है। समय से लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे तमाम प्रकार की समस्याओं से उन्हें गुजरना पड़ता है। विभाग सुधार के लिए आए दिन चालक परिचालकों पर कार्रवाई करता है, लेकिन यूनियन केचलते बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती। पूर्व में चिन्हित किए गए ...